
वाराणसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश स्तरीय चुनाव का आयोजन रविवार को पटेल धर्मशाला, तेलियाबाग में किया जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी के.एन. राय के दिशा-निर्देश में यह चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे से आरंभ होगी।
सुबह से चलेगी चुनावी प्रक्रिया
चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने से लेकर पर्चा वापसी, मतदान और मतगणना तक सभी चरण एक ही दिन पूरे किए जाएंगे। मतगणना के बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे जाएंगे। के.एन. राय ने आश्वस्त किया है कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगा।
प्रदेश भर से आएंगे प्रतिनिधि
चुनाव में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और उनकी सात सदस्यीय टीम भाग लेंगी। इस अवसर पर संगठन के नये नेतृत्व का चयन किया जाएगा, जो पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूती देने के लिए कार्य करेगा। चुनाव के दौरान पत्रकारों से जुड़े मुद्दों और संगठन की भावी रणनीति पर भी विचार-विमर्श होगा।