थानेदार के इकलौते बेटे की हादसे में मौत:इंस्पेक्टर का कूल्हा टूटा, पत्नी और बहू भी घायल,

दुःखद समाचार

थानेदार के इकलौते बेटे की हादसे में मौत:इंस्पेक्टर का कूल्हा टूटा, पत्नी और बहू भी घायल, शव दिखाने को लाया गया अस्पताल
कानपुर के रहने वाले झांसी के मऊरानीपुर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर के इकलौते बेटे सत्यम की कन्नौज सड़क हादसे में मौत हो गई। गाड़ी में मौजूद इंस्पेक्टर का भी कूल्हा टूट गया। पत्नी और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे ने पूरा परिवार को इस कदर झकझोर दिया कि अब बेटे के अंतिम संस्कार में भी पिता, मां और पत्नी नहीं शामिल हो पा रही हैं।
शव का अंतिम दर्शन कराने के लिए अस्पताल लाया गया। यह सीन देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी और हॉस्पिटल स्टाफ के लोगों की भी आखें नम हो गईं।

बेटे के मौत की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर की ICU में तबीयत बिगड़ी

कानपुर के आवास विकास महाबलीपुरम में रहने वाले शिव कुमार सिंह राठौर झांसी में मऊरानीपुर थाना प्रभारी हैं। इंस्पेक्टर मूल रूप से एटा के रहने वाले हैं।

घर में शिव कुमार की पत्नी अनीता राठौर, इकलौता बेटा सत्यम सिंह राठौर (27) और बहू स्वीटी हैं। सत्यम कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट था।

शिवकुमार अपने गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी कार से गए थे, गुरुवार देर रात एटा से कानपुर पूरा परिवार लौट रहा था।

सुबह करीब 6 बजे समधन कस्बा के पश्चिमी गेट के पास हेक्टर गाड़ी नंबर UP 78HE 1512 जो कि फर्रुखाबाद से कन्नौज की तरफ जा रहे थी, अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई, जिसमे शिवकुमार सिंह राठौड़ उम्र 55 वर्ष बेटा सत्यम सिंह उम्र करीब 30 वर्ष, वर्षा सिंह राठौड़ पत्नी सत्यम सिंह राठौड़ उम्र करीब 28 वर्ष और मां अनीता पत्नी शिवकुमार सिंह राठौड़ उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि शिवकुमार का भी कूल्हा टूट गया और वर्षा का भी पैर टूट गया। जबकि अनीता भी घायल हैं।
हादसे की सूचना पर पुलिस और परिवार के लोगों ने गंभीर रूप से घायल सत्यम को रीजेंसी में एडमिट कराया था। जहां पर सत्यम की मौत हो गई।

जबकि इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और बहू का स्वरूप नगर के मधुराज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर शिवकुमार की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में रखा गया है।

लेकिन अब सामान्य हैं। शुक्रवार सुबह जब उन्हें होश आया तो बेटे के मौत की खबर ने उन्हें इस कदर झकझोर दिया कि रोते चीखते फिर से गश खाकर गिर पड़े। जिद करने लगे कि उन्हें भी बेटे को एक बार दिखा तो बस। हे भगवान तुमने ये क्या किया, मुझे उठा लेते…। पत्नी और बहू सब मौत की खबर सुनते ही हॉस्पिटल में बदहवास हो गए।

इस हालत में उन्हें पोस्टमार्टम हाउस ले नहीं जाया जा सकता था, तो शव को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। लेकिन परिजनों की हालत देखकर फिर से वापस लौटा दिया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks