
संभल…
पहले आशा कार्यकत्री गांव में घूमकर ये देखती है कि ऐसा कौन व्यक्ति है जो ज्यादा बीमार है और कुछ दिन बाद जिंदा नहीं बचेगा
फिर ऐसे व्यक्ति के घर ये फ्रॉड गैंग जाता है। लालच देता है कि हम कुछ सरकारी मदद दिलवा देंगे, बस कुछ डॉक्यूमेंट्स पर साइन कर दो। ऐसा कहकर ये गैंग उस व्यक्ति के नाम पर कई लाख की बीमा पॉलिसी खोल देता है। कुछ महीने की EMI गैंग खुद भरता है।
जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा पॉलिसी क्लेम करके सारा पैसा ये गैंग खुद हड़प जाता है। इस गैंग में शामिल होते हैं बीमा करने वाले, सर्वे करने वाले, बैंक वाले।
UP में संभल जिले की ASP अनुकृति ने एक ऐसे ही गैंग का पता लगाकर 25 आरोपियों को पकड़ा है
ये गैंग गुजरात से असम तक फैला है
पुलिस को अनुमान है कि ये फ्रॉड करीब 100 करोड़ रुपए तक का हो सकता है।