एटा बिग ब्रेकिंग

एटा में दीवानी न्यायालय कैंपस में जबरदस्त बवाल,दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपितों के बीच हुई जमकर मारपीट।
बबाल के दौरान अधिवक्ताओं के चैंबर की टूटी कुर्सियां, मचा ह्ड़कंप।
जलेसर न्यायालय कोर्ट में चल रहा था दहेज उत्पीड़न का मामला।
आरोपियों और विपक्षियों में कोर्ट के बाहर जमकर हुआ बबाल,वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।
हमले में कोर्ट में पैरवी कर लौट रहे अधिवक्ता अवधेश गुप्ता के साथ भी हुई धक्का मुक्की।
अधिवक्ता के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद वकीलों में भी दिखा आक्रोश।
कोर्ट के बाहर जमकर भिड़े अधिवक्ता व बाहरी लोग,लात घुसे संग बैल्ट भी चलीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा फसाद करने वाले आरोपियों को पकड़कर कोतवाली नगर भेजा।
घटना के बाद दीवानी न्यायालय कैंपस के अधिवक्ताओं में दिखा जबरदस्त आक्रोश।
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित दीवानी न्यायालय का पूरा मामला।