
12वीं के छात्र शिवा को दिल दे बैठी तीन बच्चों की मां शबनम, पति-बच्चों को छोड़ा, मंदिर में रचाई शादी..किशोर की मुहब्बत मे छोड़ा अपना धर्म
UP के अमरोहा मे 3 बच्चों की मां शबनम (26) ने अपने दूसरे शौहर से भी तलाक लेकर उसने तीसरी बार हिंदू प्रेमी शिवा (17) से मंदिर में शादी कर ली। दरअसल शबनम क्लास-12 के छात्र शिवा से प्यार करने लगी थी..और इस प्यार के लिए उसने अपने 3 बच्चों को भी छोड़ दिया और अपने दूसरे पति को छोड़ शबनम ने अब अपना नाम शिवानी रख लिया है। इसी के साथ युवती ने हिंदू धर्म भी अपना लिया।