ये है अमनदीप कौर , पंजाब पुलिस की बर्खास्त हेड कांस्टेबल

हाथ में जो घड़ी है, उसकी कीमत 2 लाख रुपए है
चश्मा 85 हजार रुपए का है
पुरानी थार बेचकर नई थार खरीदी है। जीजा को बुलेट खरीदकर गिफ्ट की है। 50 लाख रुपए का एक प्लॉट है। जिस कोठी में खुद रहती है, उसमें करोड़ों का फर्नीचर है।
दरअसल, अमनदीप कौर हेरोइन तस्करी से जुड़ी थी
दो दिन पहले उसे हेरोइन सहित अरेस्ट किया है, जिसके बाद उसे पुलिस सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है
14 साल की नौकरी में अमनदीप कौर के 31 बार ट्रांसफर हुए ,2 बार सस्पेंड भी हुई
इंस्टाग्राम पर अक्सर बदमाशी वाले गानों पर रील बनाती है l