
सिंदरी रांगामाटी जय माता दी मंदिर प्रांगण में 12 अप्रैल को सिंदरी में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की होगी स्थापना : सोनू गिरी
सिंदरी , धनबाद ।आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन प्रभु श्रीराम की भव्य मूर्ति की स्थापना सिंदरी के रांगामाटी जय माता दी प्रांगण में की जाएगी उक्त जानकारी विहिप बजरंग दल के विभाग सह मंत्री सोनू गिरी ने दी।श्री गिरी के नेतृत्व में शनिवार को प्रभु श्रीराम की मूर्ति का सिन्दरी क्षेत्र रांगामाटी जय माता मंदिर से गुरुद्वारा, शिव मंदिर, मिलन चौक,गायत्री मंदिर,वीर कुंवर सिंह चौक, शहरपुरा बाजार , भूंजा मोड़ नगर भ्रमण गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ कराया गया। जिस रास्ते मूर्ति गुजरा श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम ,बजरंग बली की गगन भेदुवजयकारे लगाए।
नगर भ्रमण में सिंटू सिंह, रोहित सिंह, अमन ठाकुर, रंजीत निषाद, राहुल कुमार, देव कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल शर्मा, विनोद चौधरी, दीपक कुमार, अमित कुमार सहित कई भगवा सेवक मौजूद थे।
वहीं जय माता दी मंदिर में शनिवार देर शाम से अष्टजाम का शुभारंभ हुआ। आयोजन में मंदिर कमेटी के अविनाश सिंह ,प्रशांत चंद्र हुई भाई दा सहित अन्य सदस्य सक्रिय हैं।