भव्यपूर्ण अखण्ड रामायण, सुन्दर काण्ड, रामचरित मानस पाठ के कार्यक्रमों का आयोजन

एटा, शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया है कि आगामी शुभ तिथियों दिनांक 30 मार्च, 2025 से 06 अप्रैल, 2025 तक चैत्र (वांसतिक) नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा की जाती है। अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर प्रदेश के राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मन्दिरों, वाल्मीक मंदिरों, शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिरों में रामायण व रामचरित मानस में वर्णित सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसामान्य को इससे जोडते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रमों का आयोजन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित मंदिरों में किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि आगामी चैत्र नवरात्रि, रामनवमी के उपलक्ष्य में जनपद एटा के चयनित मंदिरों में दिनांक 05 अप्रैल अष्टमी के दिन प्रातः 11 बजे से 06 अप्रैल रामनवमी के दिन प्रातः 11 बजे से भव्यपूर्ण अखण्ड रामायण, सुन्दर काण्ड, रामचरित मानस पाठ के कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय भजन मण्डलियों व कीर्तन मण्डलियों का चयन करते हुये किया जाएगा। उक्त के संदर्भ में विकास खण्डवार पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
उन्होनें बताया कि विकास खण्ड सकीट हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी यश वर्मा को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी फैसल आलम को नोडल अधिकारी, निधौलीकलां हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल को नोडल अधिकारी, शीतलपुर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) मनोज कुमार को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी प्रभुदयाल को नोडल अधिकारी, मारहरा हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजीत कुमार को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र शर्मा को नोडल अधिकारी, जलेसर हेतु प्र0 जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी पी0एस0आनन्द को नोडल अधिकारी, अवागढ हेतु ए0आर0सी0एस0 सतीश कुमार को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिमा निमेष को नोडल अधिकारी, अलीगंज हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबाबू को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उमेश चन्द्र अग्रवाल को नोडल अधिकारी, जैथरा हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को पर्यवेक्षणीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौ0 जाकिर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होनें कहा कि अधिकारीगण संबंधित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यकमों को अपनी देख-रेख में सम्पन्न करायेगे तथा मंदिरों आदि के फोटोग्राफर लेकर जिला विकास अधिकारी, एटा को उपलब्ध करायेगें। जिला विकास अधिकारी, एटा उक्त फोटोग्राफ्स को संस्कृति विभाग के पोर्टल पर अपलोड करायेगें।
उक्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाकों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अपनी देख-रेख में सम्पन्न करायेगें। साफ-सफाई व स्वच्छता हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सह नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगें। इसी प्रकार सभी मंदिरों में उनके सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव नोडल होंगे एवं सेक्टर एडीओ पर्यवेक्षणीय अधिकारी होंगे, जो स्थलीय भ्रमण कर शासनादेश के अनुसार कार्यक्रम ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा सुनिश्चित करायेंगे। इस कार्य में ग्राम पंचायतों में राशन दुकानदारों व अन्य पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को सहकारी सदस्य के रूप जोडा जायेगा तथा ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जाए। विकास खण्ड स्तर पर्यवेक्षणीय कार्य हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया हे। आप इन अधिकारीगणों से समन्वय स्थापित करते हुए उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त कर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करेंगें। इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता न हो।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks