
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस तथा स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में महिला से टप्पेबाजी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 3950 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
घटना का विवरण :-
वादिया द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 21.02.2025 को समय करीब 2.00 बजे दोपहर को जब वह घर पर अकेली थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और वादिया से घर के पुराने पीतल, तांबे के बर्तन और आभूषण आदि साफ करने के बहाने उसके साथ टप्पेबाजी करके आभूषण तथा बर्तन ले गए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0 – 73/25 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा स्वाट टीम के सहयोग से उक्त अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आए एक अभियुक्त ईश्वर कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी काशीराम कालौनी गोला कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद मैनपुरी को आज दिनांक 02.04.25 को समय करीब 13.10 बजे रेलवे पुल जीटी रोड एटा से 3950 रु0 (आभूषण बेचने से प्राप्त हुए रुपए), बर्तन साफ करने का सामान तथा घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। तथा प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1- ईश्वर कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी काशीराम कालौनी गोला कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद मैनपुरी।
बरामदगी का विवरण;-
1- 3950 रु0 (आभूषण बेचने से प्राप्त हुए रुपए)
2- बर्तन साफ करने का सामान
3- एक मोटरसाईकिल (घटना मे प्रयुक्त)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: –
थाना कोतवाली नगर-
1- प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार कोतवाली नगर
2- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार
3- का0 जितेन्द्र कुमार
4- का0 धर्मेन्द्र कुमार
5- म0है0का0 चन्द्रकिरन।
स्वाट टीम –
1- उ0नि0 श्री श्रवण कुमार निगम
2- है0का0 विष्णु शर्मा
3- है0का0 मनी सोलंकी
4- का0 दीपक त्रिवेदी
5- का0 अंकुर मलिक
6- का0 जितेंद्र राघव।