ब्रेकिंग न्यूज़ |

संसद से बड़ी खबर
नई दिल्ली: संसद में वक्फ संशोधन बिल को लेकर भारी बवाल मच गया है। कानून मंत्री किरन रिजिजू द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने से पहले ही कांग्रेस ने ज़ोरदार आपत्ति जताई है। कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें बिल की प्रति बहुत देर से मिली और इस पर चर्चा का पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
विधेयक का समर्थन करते हुए भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद, तेजस्वी सूर्य, संबित पात्रा और जगदंबिका पाल पक्ष रखेंगे। वहीं, कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई और इमरान मसूद इसका विरोध कर रहे हैं।
क्या है मामला:
वक्फ एक्ट में प्रस्तावित संशोधन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ है। कांग्रेस का कहना है कि यह बिल बिना व्यापक चर्चा के लाया गया है और इससे अल्पसंख्यक समुदाय की संपत्ति व अधिकारों पर असर पड़ सकता है।
अब आगे क्या?
संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हैं। बिल पर तीखी बहस और टकराव के आसार हैं।
इस खबर पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें।