
हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस, एस0ओ0जी0 जनपदीय/नगर व सर्विलांस सेल नगरकी संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01अवैध जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 04 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज व श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त नगर केनिर्देशन में व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थाना पूरामुफ्ती पुलिस, एस0ओ0जी0 जनपदीय/नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-53/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 01.सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी पुत्र शिवकुमार, 02.शिवकुमार पुत्र जगरूप लाल व03.सुनीता पत्नी शिवकुमार निवासीगण लाल बिहारा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31.03.2025 को भरेठा मोड़ मरिया डीह जाने वाली सड़क के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01 अवैध जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 04 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 61(2)बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 28/29.03.2025 की रात्रि को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन के बाउण्ड्री के अन्दर आवासीय परिसर में श्री एस0एन0 मिश्रा की अज्ञात अभियुक्त द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में उक्त अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । सी0सी0टी0वी0 फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त सौरभ उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसके पिता शिवकुमार पासी व माता सुनीता देवी एयरफोर्स कैम्पस के अन्दर ही अधिकारियों के यहाँ घरेलू कार्य करते हैं । अभियुक्त का बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में जिला कारागार कौशाम्बी में निरुद्ध है । उसी को छुड़ाने के लिये अभियुक्त व उसके परिवार को पैसों की आवश्यकता थी । अभियुक्त सौरभ उपरोक्त नें अपने बड़े भाई के पेशी के दिन अपने पिता व अपनी माता के साथ मिलकर एयरफोर्स स्टेशन के अन्दर श्री एस0एन0 मिश्रा (मृतक) के घर में चोरी/लूट की योजना बनाई ।
दिनांक 28/29.03.2025 को अभियुक्त पिस्टल व अन्य सामग्री लेकर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के किनारे लगी पेड़ के सहारे बाउण्ड्री पार करके श्री एस0एन0 मिश्रा के आवास के पास जाकर दरवाजा काटने का प्रयास किया परन्तु घर के लोग जाग गये । अभियुक्त द्वारा पुनः हाथ अन्दर कुण्डी खोलने का प्रयास किया गया । जब अन्दर से लोगों ने चिल्लाया तो अभियुक्त नें उक्त पिस्टल से फायर कर दिया और मौके से भाग निकला ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी पुत्र शिवकुमार निवासी लाल बिहारा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
02.शिवकुमार पुत्र जगरूप लाल निवासी लाल बिहारा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 48 वर्ष ।
03.सुनीता पत्नी शिवकुमार निवासी लाल बिहारा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 40 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-53/2025 धारा 103(1)/61(2) बी0एन0एस0व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
01.निरीक्षक अनूप सरोज, प्रभारी जनपदीय एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 शान्तनु सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 नगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 विपिन कुमार वर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल नगर टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 वरुण कान्त प्रताप सिंह, उ0नि0 संजीव कुमार चौधरी, उ0नि0 रोहित मिश्रा व उ0नि0 अंकित कुमार थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 मनोज सिंह, हे0का0 बन्धन कटियार, हे0का0 अरविन्द सिंह, का0 अरविन्द यादव, का0 अभिषेक पाण्डेय, का0 अंकित सिंह, का0 विनोद यादव, का0 शुभम पटेल व हे0का0चा0 संजय सिंह एस0ओ0जी0 नगर टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 अशोक उपाध्याय, का0 विनीत शुक्ल थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 विनोद दूबे, हे0का0 राकेश दूबे, हे0का0 अखिलेश राय, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 पियूष बाजपेयी, का0 देवर्षि दिवाकर, का0 सुशील कुमार, हे0का0चा0 मनोज सिंह जनपदीय एस0ओ0जी0 टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।