
कासगंज,पीआरवी ,7036 ने महिला को फांसी से बचाया।आवास विकास कालोनी निवासी कालर देवेन्द्र द्वारा डायल ,112 को सूचना दी गई कि एक महिला कमरा बंद करके फांसी लगा कर आत्म हत्या की कोशिश कर रही है , घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में है.का. हरीश कुमार (कमाण्डर) व एच जी पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा सूचना दिए गए स्थान पर पहुंच कमरे की कुंडी और दरवाजा तोड़ कर महिला का फांसी का फंदा खोला जाना बताया जाता है। बताया जाता है कि महिला ने पारिवारिक कलह के कारण आत्म हत्या का प्रयास किया गया स्थानीय लोगों व परिजनों ने पीआरवी के उक्त कार्य की प्रशंसा की है।