गौशाला से दुर्गंध वाले बयान पर बजरंगदल ने किया सपा मुखिया पुतला दहन

एटा ! पंडित दीन दयाल चौराहे जी टी रोड़ पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उन्हीं की पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया। शिवांग गुप्ता जिलामंत्री विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा जनपद सहित देश के करोड़ों सनातनियों की भावनाओं को बार बार समाजवादी पार्टी के लोग आहत करते रहते है। मेवाड़ के शूरवीर महाराजा राणा सांगा के लिए जो गलत ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर अमर्यादित शब्द कहा उसके लिए उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। साथ ही उनकी राज्यसभा की सदस्यता भी खत्म की जानी चाहिए। जिलामंत्री ने कहा पार्टी कार्यकर्ता तो ऐसी अपमान जनक टिप्पणियां करेंगे ही जब उनके मुखिया गाय माता के आश्रय स्थल (उनके घर )से दुर्गंध आने की बात करते है, तब अखिलेश यादव को ज्ञात होना चाहिए यदुवंशी भगवान् श्री कृष्ण भी गौपालन करते थे।सनातन धर्म में गाय में तैंतीस कोटि देवी देवताओं का वास माना जाता है।
पुतला दहन में बजरंग दल से रामलखन, नितिन गुप्ता, अर्चित, दिव्यम चौहान, नवीन सहित अनुभव गुप्ता, मुकेश राठौर राजेश चौहान अवधेश कुशवाह, हरेंद्र मोहन सारस्वत, सोनी वशिष्ठ, सुनील चौहान, सूर्यकांत परमार आदि रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks