
सिंदरी की समस्यायों आवास निति एवं डोमगढ वासियों को डोमगढ खाली करने के मामले को लेकर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो जी ने दिल्ली में मंत्री महोदय से पत्र देकर किये मुलाकात।
सिंदरी , धनबाद।धनबाद के लोकप्रिय सांसद माननीय ढुलू महतो जी पार्लियामेंट में माननीय उर्वरक और रसायन मंत्री जे पी नड्डा जी से मिले और सिंदरी की समस्याओं के सम्बंध में एक पत्र रसायन और उर्वरक मंत्री को दिया माननीय अनुप्रिया पटेल राज्य मंत्री उर्वरक और रसायन मंत्री भी साथ में उपस्थित थी। माननीय सांसद महोदय ने सिंदरी की ज्वलंत समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया और समस्याओं का यथाशीघ्र हल निकालने की बात की। केंद्रीय मंत्री महोदय ने सकारात्मक निदान निकालने की बात सांसद महोदय से की और साथ ही यथा शीघ्र कार्यवाही की भी बात भी कही है। ये सारी बात माननीय सांसद महोदय ने मोबाइल पर सिंदरी चेम्बर्स अफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू को दी। सांसद महोदय ने सिंदरी की जनता को जल्द राहत मिलने की बात कही है।
