
सिंदरी , धनबाद। सिंदरी विधानसभा के विधायक चंद्रदेव महतो के द्वारा मुख्यमंत्री रांची डाक में आवेदन पत्र दिया गया। पत्रकारों पर बढ़ते हमले और हत्या को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।
तेलंगाना सरकार पत्रकारों के लिए हेल्थ स्मार्ट कार्ड जारी कर रही है । केरल की सरकार पत्रकारों को 10 हजार रुपए पेंशन दे रही है। अन्य राज्यो के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार को सुरक्षा कानून समेत , सरकार के आयुष्मान योजना, पेंशन योजना, टोल टैक्स फ्री, समेत अन्य मांगो का निवेदन दिया गया।
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानी जाती है। यह समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने, सच्चाई सामने लाने और सत्ता के विभिन्न स्तरों की जिम्मेदारी तय करने का काम करती है। हालांकि, आज पत्रकारिता अपने आप में एक खतरनाक पेशा बन चुका है। देशभर में पत्रकारों पर बढ़ते हमले, उत्पीड़न और हिंसा की घटनाएँ यह साबित करती हैं कि पत्रकारों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। इसके समाधान के रूप में पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता अब पहले से कहीं ज्यादा महसूस हो रही है।
झारखण्ड में पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी अधिकारियों, शक्तिशाली नेताओं, माफिया और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों को धमकी दी जाती है, उनकी स्वतंत्रता को कुचला जाता है और उन्हें शारीरिक हमलों का सामना करना पड़ता है। यह घटनाएँ न केवल पत्रकारों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और समाज में स्वतंत्र विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता को भी चुनौती देती हैं।