सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….knlslive

शाहजहांपुर – पिता ने चार मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, चार बच्चों की हत्या कर पिता फांसी पर लटका, पारिवारिक कलह के चलते वारदात को अंजाम दिया, हत्यारे पिता की खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी, फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की वारदात

दिल्ली – SBI, ICICI, HDFC समेत 7 बैंकों के ग्राहक हुए परेशान, UPI सर्विस डाउन होने के चलते ग्राहकों को हुई दिक्कत, ग्राहकों को पेमेंट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, SBI के 50%, HDFC के 14% ग्राहकों को दिक्कत हुई, एक्सिस बैंक के 8%, BOB के 16% ग्राहकों को दिक्कत, BOI के 36%, इंडियन बैंक के 69% ग्राहकों को दिक्कत हुई, ICICI बैंक के 19% ग्राहकों को फंड ट्रांसफर करने में परेशानी हुई, आंशिक रूप से आई थी समस्या, जिसे दूर कर लिया गया है- NPCI

दिल्ली – कैंसर, हार्ट और डायबिटीज की दवाएं होंगी महंगी, सरकारी नियंत्रण वाली दवाओं में हो सकती है बढ़ोतरी, दवाओं की कीमत में 1.7% तक की हो सकती बढ़ोतरी, केंद्र सरकार की ओर से दवाओं में हो सकती है बढ़ोतरी, कीमत बढ़ने का असर 2-3 महीने बाद देखने को मिल सकता , कच्चे माल और अन्य खर्चों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, बढ़ोतरी के कारण लिया गया है निर्णय

लखनऊ – इन्वेस्ट यूपी के निलंबित CEO के 2 करीबी होंगे नामजद, CEO अभिषेक प्रकाश के 2 करीबियों को किया जाएगा नामजद, मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट के आधार पर मिले कई सबूत, सबूत हाथ लगते ही FIR में इनका भी नाम किया जाएगा दर्ज, निकांत जैन के साथ रहे 2 करीबियों से जल्द की जाएगी पूछताछ

लखनऊ – लोक निर्माण विभाग में उड़ रही नियमों की धज्जियां, काम की स्वीकृति के बाद ही टेंडर निकाले जाने का नियम, काम की स्वीकृति न होने के बावजूद निकाले जा रहे टेंडर , देवरिया, कुशीनगर, समेत कई जगहों पर निकाले गए टेंडर , मुख्य सचिव मनोज सिंह ने जांच कराने की कही बात

लखनऊ -अलविदा की नमाज़ पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, DGP ने ईद के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दिए कड़े निर्देश , किसी भी नई परंपरा को ना शुरू किया जाए- DGP, ‘संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी से की जाए सुरक्षा’, ‘अधिकारी धर्मगुरुओं से संवाद कर शांति सुनिश्चित करवाएं’, ‘अति संवेदनशील क्षेत्रों में पिकेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हों’, सोशल मीडिया पर भी रखी जाए कड़ी नज़र- DGP प्रशांत कुमार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित कराई जाए चेकिंग- DGP

लखनऊ – प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ का मामला, 35 मृतकों के परिवार को भेजे गया 25 लाख का चेक, सरकार की ओर से बैंक खातों में भेजी गई सहायता राशि, न्यायिक आयोग कर रहा है भगदड़ की जांच, शेष मृत श्रद्धालुओं की पहचान होने पर दी जाएगी आर्थिक मदद

कन्नौज – मंत्री असीम अरुण आज करेंगे प्रेस वार्ता, सरकार के 8 साल पूरे होने पर बताएंगे उपलब्धियां, दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे पीसी, रंगीयनपुर्वा के निर्माणाधीन नाले का भी देखेंगे हाल, पीतांबरा पूर्णाहुती महायज्ञ में भी होंगे शामिल

कानपुर – युवक को पिटवाने के बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा, झगड़ा होने के बाद थाने में पीड़ित ने दिया था पत्र, खिसियाये विपक्षियों ने युवक के साथ की जमकर मारपीट, मारपीट से युवक का फटा सिर आई गंभीर चोट, घायल युवक की शिकायत पत्र पर पुलिस ने लिखा मुकदमा, सजेती थाना क्षेत्र के बरिपाल गांव का मामला

गोंडा – आज गोंडा दौरे पर रहेंगी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, गोंडा में राज्यपाल का पौने 2 घंटे का कार्यक्रम, सुबह 9.15 बजे गवर्नर आनंदीबेन पटेल के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, पुलिस लाइन में लैंडिंग के बाद मेडिकल कॉलेज होगा आगमन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का करेंगी वितरण, विभिन्न विभागों के 17 स्टालों का लेंगी जायजा , मेडिकल कॉलेज में 17 विभागों ने लगाए स्टॉल, दोपहर 12 बजे गोंडा से अयोध्या करेंगी प्रस्थान, राज्यपाल के दौरे की सारी तैयारियां मुकम्मल, दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

ललितपुर – LUCC के निदेशक,वीसी के साथ कंपनी का साझेदार अरेस्ट, पैसे दोगुना करने का झांसा देकर हड़प ली थी जमा पूंजी, आरोपियों के पास से मिले कंपनी से प्रपत्र और उपकरण, चिटफंड ठगों पर पुलिस का लगातार कसा जा रहा शिंकजा, 50 हजार का इनामी समीर अग्रवाल पर लुक आउट नोटिस जारी, झांसी संजीव खरे,जालौन का विपुल, हमीरपुर का सुशील अरेस्ट, यूपी सहित कई राज्यों में 10 हजार करोड़ की ठगी का मामला

मथुरा – शराब पार्टी कार्यक्रम का बाबा बागेश्वर द्वारा उद्घाटन मामला, बाबा बागेश्वर द्वारा उद्घाटन से बृजवासी, साधु संतों में आक्रोश, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश का बयान, सनातन को बदनाम करने की रची गई बड़ी साजिश- दिनेश, बाबा बागेश्वर को गुमराह कर कराया गया शुभारंभ- दिनेश, मानकों को ताक पर रख कर काटी गई कॉलोनी- दिनेश

शाहजहांपुर UPDATE -शाहजहांपुर में पिता ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, अपने ही चार मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, चार बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर दी जान, पारिवारिक कलह के चलते वारदात को अंजाम दिया, 10 साल, 8 साल और 7 साल की बेटी की हत्या, राजीव ने 5 साल के मासूम बेटे की भी हत्या की, हत्यारे पिता की खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी, फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की वारदात

पीलीभीत – अवैध खनन में दौड़ रहे डंपर ने बाइक चालक को कुचला, डंपर के कुचलने से मौके पर हुई मौत, सड़क खून से लाल, खनन अधिकारी से लेकर पुलिस की मेहरबानी से बड़ा खनन, अवैध खनन में गई जान, आरोपी डंपर चालक मौके से फरार, भरतपुर कॉलोनी का मृतक पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा, मझोला चौकी क्षेत्र के भिंडारा, मझोला कस्बे के बीच का मामला

आगरा – सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज आगरा में, सांसद रामजीलाल सुमन के परिजनों से करेंगे मुलाकात, करणी सेना के बवाल मामले में परिजनों से करेंगे मुलाकात, 2:00 बजे रामजीलाल सुमन के आवास पहुंचेंगे शिवपाल यादव, पार्टी के नेता और पदाधिकारी से भी करेंगे मुलाकात

गाजियाबाद – मोदी ग्रुप में कार्यरत अकाउंटेंट को मारी गोली, तीन बदमाशों ने अकाउंटेंट को मारी गोली, बहन,पत्नी के विरोध करने पर सिर में बट मारी, घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, परिवार का आरोप 25 लाख की दी गई थी सुपारी, हमलावरों ने फोटो भेज कर करवाया था वेरीफाई, भोजपुर थाना क्षेत्र के अमराला गांव की घटना

गाजियाबाद – पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा अंकित सक्सेना हुआ अरेस्ट, गोली लगने से लुटेरा अंकित सक्सेना हुआ घायल , कब्जे से चोरी किए गए चांदी के जेवर बरामद, 22 मार्च को वसुंधरा में एक ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

आगरा – मैक्स गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराई, टकराव से पेड़ टूटकर गिरा गाड़ी के ऊपर, गाड़ी में दबकर चालक की दर्दनाक मौत, हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल, घायल को किया गया हायर सेंटर रेफर, सब्जी लेकर सब्जी मंडी जा रहा था चालक, बाह के नरहौली गांव के पास हुआ हादसा

हरिद्वार – सिडकुल में पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, अन्य तस्कर फरार, नवोदय नगर में पशु तस्करी का प्रयास कर रहे थे, पुलिस द्वारा बदमाशों को रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया , हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *