
भोपाल : पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया को मिली जमानत, थाना प्रभारी कि उतर गई हेकड़ी, लाइन अटैच..
भोपाल : मे पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया को जिस तरह से आधी रात में गिरफ़्तार किया गया और फिर ज़बरदस्ती जेल भेज दिया गया, पुलिस का बेहद ही शर्मनाक करतूत सामने आई है,
पुलिस द्वारा पत्रकार कुलदीप के ख़िलाफ़ अड़ीबाजी का फर्जी मामला दर्ज करने के विरोध में थानेदार को निलम्बित करने की माँग को लेकर पत्रकार दल जो थाने मे धरने पर बैठ गया था, फिर इसके बाद पत्रकार पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहाँ ग़लत कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने कार्यवाई कि मांग कि गई, जिसके बाद टी आई क़ो लाइन अटैच कर दिया गया है, वही पत्रकार क़ो फर्जी केश मे जमानत मिल गई है।