
एटा,उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आज एटा नगर के किदवई नगर स्थित भारतीय आई टी आई पर टैबलेट वितरित किए गए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव ने 102 छात्र – छात्राओं को टैबलेट वितरित किए, इस अवसर पर अवधपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के सरकार द्वारा तो अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं, मगर इसके लिए खुद हमको भी आगे आना होगा, क्योंकि शिक्षा वो हथियार है जिसको न तो कोई छीन सकता है और न ही इसका कोई बंटवारा कर सकता है, ये जिसको मिलती है वो अपने अलावा अपने परिवार और अपने समाज का नाम रोशन करता है, इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य असलम खान ने कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे तमाम युवा वर्ग लाभान्वित हो रहा है, इस अवसर पर ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने का आह्वान किया, इससे पूर्व संस्थान की तरफ से मुख्य अतिथि अवधपाल सिंह यादव का माल्यार्पण तथा शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर रसूल अहमद खान, एटा आई टी आई के रशीद खान, हितेंद्र यादव, शिशुपाल सिंह, आकिब अली , अरीबा खान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे