
खीरी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही पशु कुरुरता के मामले में तीन अभियुक्तों को खीरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिकअप पशुओ सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पशुओं को लेकर तीन अभियुक्त नकहा मार्ग पर पिकअप से जा रहे थे तभी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे नकहा चौकी इंचार्ज गौरव कुमार ने आरोपियों को धर दबोचा
खीरी थाने की कई दिनों से अवैध मांस तस्करों की खबरें हो रही थी प्रकाशित
आरोपी अभियुक्त जावेद व शेरु बडागांव निवासी तालीफ सिंगाही निवासी को खीरी पुलिस ने धर दबोचा
5 भैस 2 पडिया बरामद पशुओ को वीडियो नकहा के निर्देशन पर ग्राम प्रधान अशोगापुर के सुपुर्द किया गया
आरोपियों के खिलाफ खीरी थाने पर दर्ज किया जा रहा पशु क्रूरता का मुकदमा