एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में मज़दूरी का पैसा ना मिलने से परेशान मज़दूर महिला चढ़ी करीब 100 फीट से ऊंची निर्माणधीन टंकी पर, पानी की टंकी पर चढ़ कर काफी देर तक किया हाईवोल्टेज ड्रामा…
शीतलपुर ब्लॉक के गांव मानिकपुर में निर्माणाधीन टंकी पर मज़दूरी का कार्य करती थी पीड़ित महिला मज़दूर,
महिला के अनुसार होली के त्यौहार पर ठेकेदार द्वारा किया जाना था मज़दूरी का हिसाब, पीड़ित महिला एक एक पाई के लिए है परेशान, फिर भी ठेकेदार ने नहीं दी मजदूरी के रुपए,
वही ठेकेदार द्वारा पुरानी लेवर को पैसा न देकर, लगा ली गई दूसरी नई लेवर ,जिससे आक्रोशित थी पीड़ित महिला,
पीड़िता महिला मजदूर ने ठेकेदार से अपनी मजदूरी के रुपए मांगने पर उत्पीड़न और धमकाने के लगाए आरोप,
करीब आधा घंटे से महिला टंकी पर कर रही हाईवोल्टेज ड्रामा,स्थानीय लोगो का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंचा ठेकेदार और ना ही बागवाला पुलिस,
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव मानिकपुर का है पूरा मामला।