जनपद एटा अपडेट

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशानुसार केन्द्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ की थीम पर तीन दिवसीय मेले (25-27 मार्च 2025 तक) का होगा भव्य आयोजन
श्री वाई0पी0 सिंह अध्यक्ष यूपी सिडको द्वारा 25 मार्च को पूर्वान्ह 11ः30 बजे जनेश्वर मिश्र प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का किया जाएगा शुभारंभ
जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह/नोडल अधिकारी महोदया मा0 आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह द्वारा 26 मार्च को अपरान्ह 12ः30 बजे मेले में प्रतिभाग कर गिनाई जायेंगी सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियां, योजनाओं, विकास कार्यक्रमों का होगा लोकार्पण, शिलान्यास
प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के संबंध में विकास पुस्तिका का करेंगे विमोचन, जनेश्वर मिश्र सभागार में शाम 05 बजे प्रेस वार्ता का होगा आयोजन
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम महाकुंभ 2025 के भव्य एवं सफल आयोजन पर आधारित लघु फिल्म एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष, प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने की अवधि में विकास कार्याें पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शनी किया जाएगा
विधानसभा स्तर के कार्यक्रम तहसील, ब्लाक स्तर पर होंगे आयोजित, स्टॉल लगाने के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
प्रत्येक दिवस दो सत्रों में आयोजित होंगे अनेकानेक कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाएगी अपनी शानदारी प्रस्तुती
सरकार की योजनाओं की जानकारी सामान्य नागरिकों को एक ही प्लेटफार्म पर दिलाए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर निकाय के नागरिकों की होगी भागीदारी