आंदोलनकारी पंजाब के किसानों की बिना शर्त रिहाई के लिए प्रदर्शन किया सरकार न झुकी तो होगा जेल भरो आंदोलन :- अखिल संघर्षी

एटा, आज दिनांक 24 मार्च 2025 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तहसील जलेसर एवं एटा सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेबाल जी के नेतृत्व में लंबे समय से एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून सहित किसानों की प्रमुख मांगों के समाधान को लेकर पंजाब के किसान गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेबाल जी का लगभग 100 दिन से अधिक समय से आमरण अनशन जारी है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में भारत सरकार एवं किसान नेताओं के बीच सौहार्द पूर्ण तरीके से निरंतर वार्ता का दौर जारी था इसी बीच पंजाब की सरकार ने अपनी पुलिस लगाकर के वार्ता कर लौट रहे किसानों की गिरफ्तारी करते हुए आंदोलन के लिए लगे मोर्चे को बुलडोजर के द्वारा हटाने का घृणित प्रयास किया है जिससे देश भर के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है आज के प्रदर्शन के माध्यम से किसानों ने पंजाब के तमाम किसान नेता साथियों की बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए तय किया है कि देश के अन्नदाता सम्मान में नहीं झुकी और पंजाब सरकार ने अतिशीघ्र अगर किसान नेताओं की रिहाई नहीं की तो पूरे देश में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी साथ ही उत्तर प्रदेश में अंश निर्धारण के नाम पर हो रहे किसानों के उत्पीड़न को रोकते हुए सरकार इसे तत्काल दुरुस्त कराने का काम करे और जानबूझकर जिन अधिकारी कर्मचारियों ने किसानों का उत्पीड़न करने के उद्देश्य से अंश निर्धारण में की गई गलतियों की वजह से चिन्हित कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से स्थानीय समस्याओं के तत्काल समाधान कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन के अंत में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जलेसर को सौंपा प्रदर्शन में उपस्थित किसानों को तहसीलदार जलेसर ने स्थानीय समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जलेसर तहसील में प्रदर्शन के अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मंडल महासचिव दौजीराम कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष मंदीप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, सरवन सिंह राजपूत, मनोज यादव, गुरमीत सिंह एडवोकेट, राजेंद्र सिंह राजपूत, ओमप्रकाश वर्मा, खूब सिंह वर्मा, मीना देवी, कमलेश देवी कुशवाह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एटा तहसील में हुए प्रदर्शन में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविन्द शाक्य, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव बबलू नागर, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, हरदेव सिंह वर्मा, भारत सिंह वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।