
एटा,
क्रिएटिव एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल एटा में संयुक्त रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।मेडिकल कॉलेज एटा के सहयोग से आयोजित शिविर में 34 लोगों ने पंजीकरण कराया ,इसमें से 16 ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकार सदर संजय कुमार सिंह एटा उपस्थित रहे, उन्होने भी रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान महादान होता है इसीलिए हम जनहित में रक्तदान कर रहे हैं।संस्था के सचिव योगेश कुमार सक्सेना द्वारा संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहित किया, और ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर अतिथि ने कहा कि असहाय लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हम लोगों को आगे आना चाहिए , उन्होने स्वयं रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। निदेशक नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्टस एंड एक्टिविस्टस द्वारा अभियान संवेदना के अंतर्गत शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह वितरित किए गए, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज गुप्ता द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। श्री राधा वल्लभ हॉस्पिटल के निर्देशक अनुज प्रताप सिंह चौहान द्वारा शिविर को काफी योगदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रिचा यादव, खुशबू शर्मा, वैभव राज सक्सेना, रामवीर सिंह, गर्म सक्सेना, अनुज प्रताप सिंह चौहान, संजीव जैन , देवेंद्र स्वरूप वर्मा, प्रतिभा सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संस्था के सचिव योगेश कुमार सक्सेना द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।