
एटा, गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि पशु पालन विभाग की लापरवाही के कारण चुटैल व बीमार गोवंश मौत के मुंह में समा जा रहे हैं पशु पालन विभाग को सूचना देने के बाद भी लापरवाही बढ़ती जाती है जबकि मैंने स्वयं कल दिनांक 21- 3-25 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा को सूचना दी थी की मंडी समिति में कुछ गोवंश चुटैल घूम रहे हैं लेकिन इलाज नहीं मिला ऐसी ही एक और सूचना प्राप्त हुई कि पोता नगला शैलेन्द्र सभासद के घर के पास शान्ति नगर रात्रि लगभग 8:30 बजे गोवंश बीमार था जिसकी सूचना सीवीओ साहब को दी गई लेकिन उसके बावजूद भी गोवंश को इलाज नही मिला जिसके कारण गोवंश की मृत्यु हो गई।
श्री चौहान ने कहाँ कि उ.प्र में हिन्दुत्व की सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री जी निराश्रित गोवंशो के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं तथा जनपद में जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा निराश्रित गोवंशो को लेकर काफी गम्भीर रहते है लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी निराश्रित गोवंशो व गोशालाओ की अच्छी अच्छी रिपोर्ट देकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिलाधिकारी महोदया से मांग करता हूँ कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करे अन्यथा अव मजबूरी वश गौ रक्षा विभाग सडकों पर उतरेगा तथा निराश्रित गोवंशो की हो रही रही दुर्दशा की जानकारी मानव मुख्यमंत्री जी को भी दी जाएगी।