जुल्फिकार अली शाह (रह0 अ0) के सालाना उर्स मुवारक पर एक महफिले-ए-समां का आयोजन हुआ!




कासगंज:- दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार समय रात्रि 09:30 बजे महफ़िल-ए-मीलाद के बाद महफिले-ए-समां कार्यक्रम का आयोजन जनाब सैय्यद अली के स्थित निवास ग्राम नगला सैय्यद मजरा अहरौली जनपद कासगंज पर जुल्फिकार अली शाह (रह0 अ0) सालाना उर्स के उपलक्ष्य में एक महफिले समां का आयोजन हुआ! जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कासगंज शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए!
तत्पश्चात कार्यक्रम में स्थानीय लोगो नें जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शमीम अहमद अल्वी का फूल-माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया! महफिले समां मैं फिरोजाबाद से आए कव्वाल मोहम्मद शकील साबरी नें अपने कलामो से शमा बांधने का कार्य किया!
वही महफ़िले समां में सम्मिलित होने वालो में प्रमुख रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शमीम अहमद अल्वी, डाॅ0 के0 एम0 गजनबी कुर्बानिया, मौलाना मुजाहिद हुसैन,हजरत सूफी अनवार मिया, डाॅ0 नसीम अहमद अशरफी,सादाब अल्वी, असलम अब्बासी ,इरशाद उर्फ छोटे अल्वी, नदीम अल्वी,राजू अल्वी, सब्बू अल्वी, राज़ुद्दीन अल्वी, शमसुद्दीन अल्वी, इस्लाम अब्बासी, मुस्तकीम अब्बासी, मुफीद अब्बासी, गुड्डू,धारा सिंह कुशवाह,रानू, शिवानंद ,सोनू, जब्बार टेलर्स, इकबाल गाजी, शान मोहम्मद गाजी, सलीम सलमानी,सानू खां,बाबू जी कुशवाह, वसीम खान, शाहिद खान,राजीव कुशवाह, सेवाराम, नारायन,भोदुआ, अल्ताफ अब्बासी, अकरम अब्बासी, मैनुद्दीन अब्बासी, हासिम अब्बासी, बिल्लू गांजी,केफ अंसारी सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थें!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks