
नागपुर में हुए दंगों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आबासाहेब पाटिलजी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर तुर्भे मंडल के पूर्व पार्षद, गणमान्य नागरिक, सभी दलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अबासाहेब पाटिल और पुलिस निरीक्षक सतीश चाबुकस्वर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने आए सभी लोगों को सूचित किया कि यदि कोई कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर ख्वाजामिया पटेलजी, किशोर लोंढेजी, आलमबाबाजी ने पुलिस की मदद करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का वादा किया.