
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में पनवड़िया गांव निवासी 30 वर्षीय विनोद का शव गांव के पास नाले में मिला। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर आंवला-बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया, हंगामा किया। आंवला थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शव सील करने की कोशिश की तो तीखा विरोध झेलना पड़ा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
14 मार्च को कराई थी गुमशुदगी

परिजनों ने बताया कि नौ दिन पहले विनोद लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने 14 मार्च को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि वह विनोद की तलाश में जगह-जगह भटक रहे थे। थाने के चक्कर लगा रहे थे। शक के आधार पर उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। मामले में इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले परिजनों की तहरीर मिली थी। इसके आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई। शव की हालत ऐसी नहीं है जो हत्या का अंदाजा लगाया जा सके, पोस्टमार्टम कराकर ही सच्चाई का पता लगेगा।