अवैध हथियार फैक्ट्री पर  पुलिस का छापा , कई तमंचे और बंदूकें कारतूस बरामद कर छः को भेजा जेल


एसपी सिटी ने  किया खुलासा
बरेली। थाना कैंट पुलिस ने अवैध तमंचे और बंदूकें की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कुछ दिनों पहले कोतवाली क्षेत्र हुए हत्याकांड में जो तमंचा उपयोग होने वाले तमंचे के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया इलाके की कृष्णा कालौनी में एक खंडहर में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं, जो शहर में सप्लाई किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से छः आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुई बताया कि आरोपियों पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बारादरी के कालीबाड़ी निवासी राजेश, कालीबाड़ी राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा, कालीबाड़ी आकाश, कालीबाड़ी अभिषेक, फालतूगंज अक्षय, फालतूगंज प्रेम कच्छू उर्फ किच्छू शामिल हैं। इनके पास से तीन देशी बंदूकें, दो तमंचे, तीन अर्धनिर्मित तमंचे, 37 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न औजार बरामद किए हैं।
कैंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई कहां की जा रही थी और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश कुमार यादव, दरोगा मोहित चौधरी, दरोगा पवन कुमार और मुख्य आरक्षी मुकुट सिंह,अजय कुमार,रियाज अली, राजीव कुमार,संदीप पुलिसकर्मियों शामिल रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks