मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,जिला गंगा, पर्यावरण समिति एवं फैमिली आई. डी.प्रगति तथा आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक कर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रगति के बारे में ली जानकारी
कार्य में शिथिलता बरतने पर एक्सईएन जल जीवन मिशन ग्रामीण का मांगा स्पष्टीकरण

एटा, जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आकांक्षात्मक विकास खंडों, जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति तथा फैमिली आई. डी.कार्ड की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी दिवस में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपनी कार्य योजना माइक्रो प्लान अनिवार्य रूप से वन विभाग को उपलब्ध करा दें तथा स्कूलों, इंटर कॉलेज, महाविद्यालय ,चिकित्सालय में वन विभाग के माध्यम से ग्राफ्टेड फलदार पौधे लगाए जाए। कृषि,उद्यान एवं वन विभाग आपस में समन्वय बनाकर अधिक से अधिक कृषक बन्धु को फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाने के लिए प्रेरित किया जाए, उन्होंने नमामि गंगे कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर एक्सीएन जल जीवन मिशन (ग्रामीण)को चेतावनी जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है वह अपनी कार्य दक्षता में विशेष प्रयास कर अपनी रैंक में निरंतर प्रगति करते रहें तथा जिन विभागों को बी , सी ,डी श्रेणी प्राप्त हुई है वह अपनी कार्य क्षमता में सुधार कर विशेष प्रयास करें अगर किसी भी विभाग की उदासीनता एवं खराब कार्यशैली के कारण जनपद की रैंक प्रभावित हुई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष अपने-अपने अधीनस्थों के साथ निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखें तथा विशेष प्रयास कर अपनी रैंक किसी भी दशा में प्रभावित न होने दें,जिन विभागों की श्रेणी बी व सी है ऐसे विभाग अति शीघ्र प्रगति में सुधार लाते हुए ए प्लस श्रेणी लाना सुनिश्चित करें, सभी अधिकारी संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा स्वीकृत की गई परियोजनाओं एवं चल रहे विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निष्पादन करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुसार हर पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने की नितात आवश्यकता है सभी खंड विकास अधिकारी एवं नगरीय निकाय अधिकारी अपने-अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानों एवं शहरी निकायों में सभासदों के माध्यम से तथा रोजगार सेवकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती इनके माध्यम से फैमिली आई डी कार्ड बनाए जाने की नियमित समीक्षा कर हर पात्र व्यक्ति को फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने हेतु प्रेरित करें, उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों हो ही प्रदान किया जाए। तत्पश्चात आकांक्षात्मक विकास खण्डों में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध मे जानकारी लेते हुए बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक मे डीएफओ के. सुंदरेशा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, उपयुक्त मनरेगा प्रभु दयाल, उपायुक्त डी.सी.एन.आर.एल.एम.प्रतिमा निमेष, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 इंद्रजीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहें।