जनपद- हाथरस

थाना हाथऱस गेट, एसओजी / सर्विलांस, साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में पीसी बागला डिग्री कॉलेज हाथरस में कालेज की अनेकों छात्राओ को नौकरी लगवाने, परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का प्रलोभन देकर एवं भय दिखाकर उनके साथ कॉलेज एवं घर पर यौन शोषण एवं दुष्कर्म कर उनके अश्लील वीडियो तैयार कर वायरल करने वाले अभियुक्त चीफ प्राक्टर / भूगोल विभागाध्यक्ष रजनीश कुमार को जनपद प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार ।
अवगत कराना है कि दिनांक 13.03.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस पर एक पीडित छात्रा का छदम नाम से शिकायती प्रार्थना पत्र मय आडियो/वीडियो सीडी संलग्न सहित प्राप्त हुआ । जिसकी जाँच से पाया गया कि पीसी बागला डिग्री कालेज हाथरस मे नियुक्त भूगोल प्रवक्ता रजनीश कुमार द्वारा कालेज की अनेकों छात्राओं के साथ कालेज एवं अपने घऱ पर उनका यौन शोषण करते हुए शारीरिक दुष्कर्म किया गया है जिसके फोटो वीडियो स्वयं आरोपी प्रवक्ता रजनीश कुमार द्वारा अपने मोबाइल फोन एवं लैपटाप से बनाकर छात्राओं का निरंतर यौन शोषण किया गया है । उक्त संबंध में थाना हाथरस गेट पर नियुक्त उप-निरीक्षक सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज आद्यौगिक क्षेत्र के द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक, हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा महोदय द्वारा उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेन्द्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में टेक्निकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से सुसज्जित तीन टीमों का गठन कर सुसंगत साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में शहर के विभिन्न मोहल्लो, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशन व बाजार तथा संभावित जनपदों में भी गठित टीमो द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु अथक प्रयास प्रारम्भ किये गये । तीनों टीमो द्वारा लगातार संभावित स्थानो पर अभियुक्त की तलाश की गयी । टीमों द्वारा कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड इंटेलीजेंस, एसओजी / सर्विलांस सेल, साईबर थाना की टेक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं से अभियुक्त रजनीश कुमार उपरोक्त को दिनांक 19.03.2025 की रात्रि में जनपद प्रयागराज के सुभाष चौक थाना क्षेत्र सिविल लाइन से तब गिरफ्तार किया गया जब वह गिरफ्तारी से बचने हेतु अग्रिम जमानत प्राप्त करने के लिए वहां पहुंचा था । गिरफ्तार अभियुक्त से उसके द्वारा कई वर्षों से किये जा रहे कुकृत्यों के संबंध में विस्तृत पूंछताछ की गयी जिसका विवरण निम्नवत् है-
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त रजनीश कुमार पुत्र स्व0 साहब सिहं निवासी ग्राम जाबरा थाना माँट जनपद मथुरा हाल निवासी चमनबिहार कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह वर्ष 2001 में पीसी बागला कॉलेज में बतौर शिक्षक नियुक्त हुआ और वर्ष 2016 में वह इस कालेज में भूगोल विभागाध्यक्ष हो गया । जुलाई 2024 में उसे इस कालेज का चीफ प्रॉक्टर बनाया गया । उसकी शादी वर्ष 1996 में हुयी लेकिन कतिपय कारणों से उसकी कोई संतान नहीं हो पायी और उसकी पत्नी के साथ उसके पारिवारिक संबंध भी अच्छे नहीं रहे है । इस दौरान इसने दूसरी शादी के लिए अन्य लड़कियों से संपर्क किया और इसी दौरान एक लकड़ी जिससे इसके रिश्ते की बात प्रारम्भ हुयी वह एक दिन इसके घर पर आयी और आरोपी प्रोफसर ने उसके साथ शारिरिक संबंध बना लिया परन्तु उसके साथ उसका विवाह नहीं हो सका । यह घटना उस दौरान वहां पर रखे हुये कम्प्यूटर सिस्टम में लगे वेब कैम में रिकार्ड हो गयी, जो तत्समय ऑन था । जब बाद में कम्प्यूटर चेक करने पर वेब कैम में इस घटना के रिकार्ड होने की जानकारी हुयी तभी से उसके दिमाग में अन्य लड़कियो विशेषकर अपने कॉलेज की छात्राओं के साथ शारिरिक संबंध बनाने और उन क्षणों के वीडियो रिकार्ड करने की योजना उसके दिमाग में आयी । वासनाजनित इसी मनोविकृति के कारण कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को प्रलोभित कर उसने उनके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुये शारीरिक सम्बन्ध बनाने की गंदी योजना बनायी । सर्वप्रथम उसने यह कुकृत्य वर्ष 2019 में शुरु किया । उसने अपने कालेज में संविदा पर नियुक्त एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को भी अपन प्रभाव दिखाकर उसे अपने जाल में फंसाकर उसका कई बार यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाया ।
वह अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए छात्राओं को उच्चतर कोर्सेस में दाखिला कराने, उनको नौकरी लगवाने एवं परीक्षा में अच्छे अंक दिलाकर पास कराने का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था । उनको समय-समय पर महंगे गिफ्ट और पैसे भी देता था । जब छात्राओं से उसकी नजदीकियां अच्छी-खासी स्थापित हो जाती थी, तो उनके साथ अपने आफिशियल चेंबर में शारीरिक सम्बन्ध बनाता था और छात्राओं की जानकारी के बगैर एक साफ्टवेयर की मदद से स्वयं उनके अश्लील वीडियो भी बना लेता था । यह साफ्टवेयर इस प्रकार का था कि मोबाइल फोन व लैपटाप का फ्रंट स्क्रीन बंद रहता था लेकिन फ्रंट कैमरे से बैक-एण्ड में वीडियो रिकार्ड होता रहता था, जिसकी जानकारी पीड़िता छात्राओं को तत्समय नहीं हो पाती थी । तब जब यह वीडियो रिकार्ड हो चुका होता था तो इसका भय दिखाकर वह उनका लगातार यौन शोषण करता रहता था तथा अपने घर पर भी बुलाकर उनका यौन शोषण करता था । महाविद्यालय से पास-आउट होने के बाद भी उन छात्राओं को भयाक्रान्त कर वह उनके साथ यौन शोषण करता रहता था ।
➡️ पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ महोदय द्वारा उक्त घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए आरोपी प्रवक्ता रजनीश कुमार की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
रजनीश कुमार पुत्र स्व0 साहब सिहं निवासी ग्राम जाबरा थाना माँट जनपद मथुरा हाल निवासी चमनबिहार कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस ।
बरामदगी का विवरण-
- एक लैपटॉप
- एक मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0 118/2025 धारा 64(2)/68/75 BNS व 67 IT ACT थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
2.मु0अ0स0 127//2025 धारा 64(2)/68/75 BNS व 67 IT ACT थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –
दिनांक 19.03.2025 की रात्रि में जनपद प्रयागराज के सुभाष चौक थाना क्षेत्र सिविल लाइन ।
गिरफ्तार करने वाली एवं अभियुक्त का लोकेशन पता करने वाली टीम –
- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार सिहं थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
- निरीक्षक अपराध श्री आदित्य शंकर तिवारी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
- उ0नि0 धीरज गौतम, प्रभारी एसओजी, जनपद हाथरस ।
- उ0नि0 सुनील कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
- उ0नि0 सचिन चौधरी , थाना साईबर जनपद हाथरस ।
- उ0नि0 दीपक शुक्ला थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
- का0 681 अतुल जनमेदा थाना हाथऱस गेट जनपद हाथरस
- का0 143 सचिन कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
- का0 17 पवन कुमार सर्विलास सैल जनपद हाथऱस
- का0 गौरव थाना साईबर क्राइम जनपद हाथरस ।
MEDIA CELL HATHRAS