
कोरबा छत्तीसगढ़।
कोरकोमा मुख्य मार्ग पर स्थित सौ वर्षों से भी पुरानी पुलिया अत्यंत जर्जर स्थिति में है। पुलिया को अब सहारे को आवश्यकता है किन्तु फ़िर भी वह लोगों का सहारा बनी हुई है। जिसमें अंधाधुंध भारी वाहन चलाए जा रहे हैं और पुलिया अपनी अंतिम सांस गिन रही है। इस ओर प्रशासन का कोइ ध्यान नहीं है, जबकि इस पुलिया से शासकीय अधिकारियों का भी आवागमन है। भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का पहल की है।
रेवत लाल पटेल
प्रदेशाध्यक्ष,
भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़
8120274919