
23 साल का रक्षित चौरसिया बनारस का रहने वाला है, गुजरात के वडोदरा में क़ानून की पढ़ाई कर रहा है
उसने नशे में धुत्त होकर नक़्शेबाज़ी में कार चलाई और कई लोगों को कुचल दिया
इसमें एक औरत की मौत और 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए
इन लोगों को मारने के बाद भी रक्षित की मस्ती उतरी नहीं
वो गाड़ी से निकला और किसी निकिता का नाम लेकर ‘one more round, one more round’ (‘एक और राउंड-एक और राउंड’) चीखने लगा
साथ बैठे हुए लड़के ने गाड़ी से निकल के कहा ‘इससे मेरा कोई लेना देना नहीं, वो गाड़ी चला रहा था’
जिसके बाद लोग रक्षित को पकड़ने आने लगे – जिन्हें देख कर उसने कहा – ‘ॐ नमः शिवाय’
- हो क्या गया है रक्षित जैसे लड़कों को, इन बिगड़ैल रईस औलादों को किस चीज़ का घमंड है?
- किसी की जान लेकर ‘एक और राउंड’ पूछने वाला जानवर नहीं तो और क्या है?