विना लाइसेंस की मीट की दुकानों को लेकर विचार विमर्श किया गया

एटा,11मार्च।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद की एक आवश्यक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर शाम 6बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में विना लाइसेंस की मीट की दुकानों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि बिना लाइसेंस चल रही दुकानो दिनांक 24-1-25 को विरोध किया गया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा ने तत्काल संज्ञान लेकर बन्द करा दी तथा उनके खोखे नहीं हटाये गये तो उन्होंने 4-3-25 को फिर अपना खोमचा जमा लिया तथा दिनांक 7-3-25 को पुनः संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा ने फिर मीट के खोखे बन्द कराये लेकिन वह खोखे वही पर रख्खे रहते है जिसके कारण वह बार-बार मना करने के कुछ दिन बाद पुनः स्थापित कर लेते है।जव कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्टआदेश है कि कोई भी बिना लाइसेंस के मीट की दुकाने संचालित नहीं होगी। इसके बावजूद भी जनपद में मीट की दुकानें खुलेआम धड़ल्ले से चल रही है कासगंज रोड पर आई.टी. आई.के सामने तथा कासगंज रोड से रेलवे रोड की तरफ अंडरपास के पास खोखे मे मीट की दुकानें विना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं तथा अन्डर पास रेलवे रोड पर नाबालिक लडके मीट काटते हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा तो माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का खुलेआम धडल्ले से पालन कर रहे लेकिन नगर पालिका के इओ साहब को बार-बार अवगत कराया जा रहा हैं उसके बावजूद भी मीट के खोखे जब्त नहीं किये जा रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा बार-बार संज्ञान ले रहे हैं तथा शासन की मंशा के अनुरूप ही जनपद में कार्य को अंजाम दे रहे हैं लेकिन इओ साहब क्यो संज्ञान नहीं ले रहे हैं समझ से परह है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरा जिलाधिकारी महोदय से आग्रह है कि शहर में जो विना लाइसेंस की दुकानें चल रही हैं इनके खिलाफ अभियान चलवाकर अन्डर पास रेलवे रोड एटा पर इनके खोखे जब्त कराये जाये तथा इनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये ताकि ऐसे लोग भविष्य में पुनरावृत्ति न करें।
बैठक में,जितेन्द्र कुमार,मोहित कुमार,हिमांशु बर्मा, हरिओम सिंह, आशीष कुमार, विनोद कुमार,आशीष फौजी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks