
साईबर अपराध करने वालों का नया हथियार “अंबानी वाला गेम“
सोशल मीडिया पर इन दिनो फेसबुक पर साईबर अपराधियो द्वारा बनाया हुआ गेमिंग ऐप ऐल्वोटिर का प्रचार प्रसार देखने को मिल रहा है,जिसमे साईबर अपराधियों ने बहुत ही शातिराना तरीके से मुकेश अंबानी,अंनत अंबानी से लेकर आज तक चैनल के न्यूज ऐंकर सुधीर चौधरी, इंडिया टीवी के रजत शर्मा के वीडियो क्लिपस पर आवाज डंबिंग कर उस ऐप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसमें पैसे लगाकर रोज़ाना के 20-25 हज़ार रूपये कमाने का लोगों को लुभावने लालच दिया जा रहे हैं जैसे कि उनकी ऐप डाऊनलोड करते ही घर बैठै पैसों की बारिश होने लग जाएगी और लोग भी इन फ्रॉड वीडियो क्लिपों को ओरिजिनल मानते हुए इनके झांसे मे आकर उस ऐप को डाऊनलोड करने मे लगे हुए हैं। आप सब ऐसी फ्रॉड ऐप से सावधान रहें। ऐसी किसी भी गेमिंग ऐप के लालच मे आकर अपना पैसा बर्बाद ना करें। ऐसी ऐप से पैसा कमाना तो दूर की बात आप अपनी जमा पूंजी भी गंवा बैठोगे। काफी लोग ऐसी गेमिंग ऐप से बर्बाद तक भी हो चुके हैं।