
दिल्ली द्वारका में निज निवास पर (फागुन होली मिलन समारोह) में मेरे अनुज मधुरेंद्र शर्मा जी जो कि दिल्ली पुलिस में (सब इंस्पेक्टर) हैं उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।अपनी इस संस्कृति को जीवान्त रखने का एक अद्भुत कार्यक्रम के माध्यम से बहुत से बंधुओं को एक ही छत के नीचे एकत्रित किया । कुछ छाया चित्र मेरे साथ अनुज मधुरेंद्र एव अन्य साथी बहुत ही सुंदर आयोजन रहा मधुरेंद्र भाई आपका बहुत बहुत आभार आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं