
कासगंज,नाबालिग के अपहरण व उसकी नाबालिग बहिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार,अपहृत सुरक्षित बरामद।
दिनांक 01 मार्च को थाना सिकन्दर पुर वैश्य क्षेत्र में नाबालिग बालिका घर में मृत पाए जाने और दूसरी नाबालिग पुत्री के अपहरण के संबंध में वादी द्वारा पंजीकृत कराए गए अभियोग की घटना को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में बब्लू पुत्र भीकम सिंह यादव निवासी नगला हंसी थाना सिकन्दर पुर वैश्य को क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम महमूद पुर थाना सोरों को गिरफ्तार कर लिया,जिसे मुअसं 59/2025, धारा 191(२) /190/140(१)/105(२)/ 351(३) बीएन एस व 3(२)(५) एससी-एसटी एक्ट के अन्तर्गत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है, बताया जाता है कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में तत्परता से जुटी हुई है।