
श्रीमद शिव महापुराण एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम
अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकम्पा से सभी धर्मप्रेमी सर्व समाज के सहयोग से देवेंद्रनगर बस स्टैंड के समीप स्थित नवनिर्मित भव्य शिवालय में प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद शिवमहापुराण का भव्य आयोजन 01 मार्च 2025 से होने जा रहा हैं जिसमें सुप्रसिद्ध बुंदेलखंड के कथावाचक पंडित श्री ब्रजेश जी महाराज गौसेवक सागर के मुखारबिंद से अमृतमयी श्रीमद शिवमहापुराण कथा का रसास्वादन करने का हम सभी को सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से हरि इच्छा तक होगी। अतः आप सभी इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में सादर सपरिवार सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
एवं विशाल भंडारा 08 मार्च को आयोजित होगा।