वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक

एटा  जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के संबंध में जो भी लक्ष्य विभाग बार शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, अवशेष सभी विभाग उससे संबंधित माइक्रो प्लान एवं अपनी कार्य योजना मार्च के प्रथम सप्ताह में वन विभाग को उपलब्ध करा दे, मानसून शुरू होने से पहले ही सभी तैयारियां वृक्षारोपण के संबंध में पूर्ण कर ली जाए विशेष तौर पर नीम, पीपल, बरगद,सहजन, बेल, आंवला,आम का रोपण कराया जाए, ग्राम्य विकास विभाग एनआरएलएम के माध्यम से समूह की महिलाओं के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कराए ।उन्होंने कहा कि सभी नर्सरींयों में उत्तम प्रकार के प्रजाति के वृक्षों की पौध समय रहते तैयार कर ली जाए उन्होंने कहा शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को अपने घरों, पार्कों, रिक्त स्थानों एवं मार्गो के किनारो पर छायादार, औषधीय एवं फलदार वृक्षों के रोपण कराए जाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को वृक्षों की उपयोगिता के विषय में अवश्य बताएं एवं उनके अभिभावकों के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्ष अपने क्षेत्र में लगवाए। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तैयार करें, सुनिश्चित करें कि बिना शोधित किए कोई भी नाले का जल नदियों में सीधा न डाला जाए, नदियों को प्रदूषण मुक्त रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय,जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेखा मिश्रा,जिला गंगा समिति के डीपीओ आर्. एन.गौर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन डीएफओ के. सुंदरेशा द्वारा किया गया।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks