अत्यंन्त दुःखद समाचार

हमारे प्रिय मित्र बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी फर्रुखाबाद में सीओ ट्रैफिक के पद पर तैनात जयसिंह परिहार जी का इलाज के दौरान आज हुआ निधन, अब वो हमारे बीच नही रहे ,ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष और शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों मे स्थान दें और परिजनों को इस असीम दुख की घड़ी में इस पहाड़ जैसे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति, ॐ शांति, ॐ शांति ॐ
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत सीओ जयसिंह परिहार जी की इस समय कुम्भ में ड्यूटी लगी हुई थी ड्यूटी के दौरान वही उनका स्वास्थ्य खराब होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया,ज्यादा हालत गंभीर होने पर उनको डॉक्टरों ने दो दिन से वेंटिलेटर पर ले लिया था जहां उनकी हालत और खराब हो गई जो आज उनका उपचार के दौरान निधन हो गया, अभी वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जनपद फर्रुखाबाद में सीओ ट्रैफिक के पद पर थी और इससे पूर्व एटा जनपद में वो सकीट,नयागांव सहित कई थानों में प्रभारी रहे थे, लेकिन वो अभी फिलहाल प्रयागराज में कुंभ की ड्यूटी कर रहे थे जहां उनकी अचानक तबियत खराब हो गई थी जिससे आज उनकी मौत हो गई, उनकी जगह भरना असंभव है।
ॐ शांति, ॐशांति,ॐ शांति