
एटा ब्रेकिंग….
लेखपाल और प्रशासन पर लगें भ्रष्टाचार के आरोप निकलें निराधार,
जलेसर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गत सप्ताह एक आँडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,
जिसमें दो व्यक्ति फोन पर आप सही में बातचीत कर रहे थे,
एक व्यक्ति का नाम नीटू था सी न्यूज भारत की टीम सच्चाई जानने के लिए नीटू के आवास पहुचीं
जहाँ नीटू नामक व्यक्ति नें लेखपाल और जलेसर तहसील प्रशासन पर लगें आरोप झूठें बताए
उन्होने बताया आशू लेखपाल हमारे रिश्तेदार है..
हमारें क्षेत्र में दूसरे लेखपाल है..
और हमें लेखपाल से कोई शिकवा शिकायत नही है..
हमारी आँडियों को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है.
जो ऐप से काट पीटकर बनाई गई है..
हमनें आशू लेखपाल और एसडीएम के बारें में कोई गलत बात नही की है..
आँडियों में हमारी आवाज नहीं है. वह फर्जी है. पूरी आँडियों फर्जी टेप की गई है..
भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए निराधार है नीटू