
एटा सपा सांसद देवेश शाक्य जी और पटियाली सपा विधायक नादिरा सुल्तान जी द्वारा लिंक रोड और नया रोड़ो का मंजरी मिली
पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान व एटा लोकसभा से सांसद देवेश शाक्य ने कल लखनऊ में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान से मुलाकात की सांसद जी ने विधायक जी की 24-1-2025 को हुई मुलाकात में नगला जयकिशन की टूटी हुई पुलिया के बारे में दिए हुए पत्र के बारे में क्या कार्यवाही हुई ये पूछा तो प्रमुख सचिव ने तत्काल पुलिया की फ़ाइल को मंगवाकर उसको मौखिक रूप से स्वीकृति प्रदान की और ये कहा कि आप चिंता न करे ये काम आपका हो गया।।इसके बाद विधायक जी ने अपनी विधानसभा पटियाली और सांसद जी ने लोकसभा की नवनिर्माण और विशेष मरम्मत की सड़कों के प्रस्ताव प्रमुख सचिव जी को दिए जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा ।।