राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने पंडित कृष्ण कुमार तिवारी को प्रथम कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जबकि दिलदार अब्बासी को बनाया जिला मीडिया ऑफिसर

— संगठन विस्तार।
प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने संगठन के गतिविधियों में तेजी लाने के लिए लखीमपुर निवासी पंडित कृष्ण कुमार तिवारी को संगठन का प्रथम कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि हरिद्वार निवासी दिलदार अब्बासी को हरिद्वार का जिला मीडिया ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पंडित कृष्ण कुमार तिवारी संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो कि अभी तक उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व का निर्माण कर रहे थे उनके निरंतर नि:स्वार्थ समर्पित सेवा भाव के चलते उन्हें संगठन का प्रथम कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है तथा उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार निवासी व युवा समाजसेवी दिलदार अब्बासी को हरिद्वार का जिला मीडिया ऑफिसर मनोनीत किया गया है।