लखनऊ

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए दिया बड़ा बयान
बीजेपी के लोगों ने मेरे जाने के बाद मंदिर को, मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया। बीजेपी वाले बताएं हमने तो गंगा में नहा लिया, अब गंगा कैसे धोगे तुम?”
मेरी आपके माध्यम से सरकार से अपील है कि महाकुंभ का कार्यक्रम तब तक चलाएं जब तक भारत के 100 करोड़ लोग स्नान न कर ले
पिछले 9 बजट ने PDA को कुछ दिया ही नहीं। अगर कुछ मिल भी रहा था तो उनके साथ भेदभाव हो रहा था
कानपुर कामपुर बने, यहां के कारखाने चले। इस बजट ने भी कानपुर को कुछ दिया नहीं