
एटा– आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दौरान निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा सीमावर्ती थाना क्षेत्र एवं जनपदीय पुलिस के अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक।
आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दौरान निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह एवं एसपी सिटी फिरोजाबाद श्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री नीतीश गर्ग, क्षेत्राधिकारी टूंडला श्री विनीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना टूंडला,प्रभारी निरीक्षक थाना रजावली मौजूद रहे।
बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य जानकारियों का आदान प्रदान किया गया जिससे कि कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके। मीटिंग के दौरान रूट डायवर्जन एवं ट्रैफिक व्यवस्था के प्रबंधन पर विशेष वार्ता की गई, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था एवं कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चल सके।