
अयोध्या जी में एक अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के बहुत ही सुन्दर और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की बहुत ही सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ तन मन और धन से समर्पित राष्ट्रीय मातृ शक्ति इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मती किरण भट्ट जी ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी शर्मा भट्ट जी ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के संरक्षक मंडल के मुख्य संरक्षक श्री भगौती प्रसाद भट्ट जी युवा राष्ट्रीय इकाई के बहुत समर्पित कर्मठ युवा राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश शर्मा फककढ जी माँ सरस्वती जी के मन्दिर निर्माण जो अयोध्या जी में भट्ट समाज के सहयोग व आशीर्वाद से चल रहा है जिसके लिए 2722 स्क्वायर फिट भूमि भी ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के नाम ले ली गयी है। इसी ऐतिहासिक सुंदर महत्वपूर्ण और गौरवशाली विषय पर सम्मानित पत्रकार बनधुओं के सवालों का जबाब देते हुए ।भारत वर्ष के सभी भट्ट बनधुओं से निवेदन है कि आप सब आकर इस माँ सरस्वती जी के मन्दिर निर्माण में अपना अपना सहयोग कर इसे दिव्य व भव्य बनाने में अपनी अहम भूमिका व सहयोग का निर्वहन करें ।यह आपका अपना माँ सरस्वती जी का मन्दिर होगा। आप सब अपने नाम अपने माता पिता के नाम अपने पूर्वजों के नाम आकर यहाँ ठहरने हेतु कमरे आदि भी बनवा सकते है । इस विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप सब कृपया इन मोबाइल नम्बर पर कभी भी समपर्क कर सकते है । 9935569675
जय हो