
सिंदरी, धनबाद।
टासरा सेल प्रबंधन द्वारा टासरा प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2017 में रोहडाबांध बस्ती के रैयतों का जमीन अधिग्रहण किया था। इन विस्थापितों को रोहडाबांध स्थित एफसीआई के केडी श्रेणी के आवास में तत्काल पुनर्वासित कर सेल प्रबंधन ने वायदा किया था कि 11 महिने के अंदर आर एंड आर पालिसी के तहत बिजली पानी सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। परंतु विस्थापितों को स्थायी आवास उपलब्ध नहीं कराया गया।
इससे क्षुब्ध होकर रोहडाबांध के विस्थापित रैयत राजेंद्र मंडल, विश्वजीत मंडल, रामू मंडल सहित 106 विस्थापितों ने सेल महाप्रबंधक प्रभारी टासरा प्रोजेक्ट को शुक्रवार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि तात्कालिक उपायुक्त धनबाद की मध्यस्थता में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ था कि प्रत्येक अवार्डी को 2.75 डिसमिल जमीन पर निर्मित आवास उपलब्ध कराया जाएगा। परंतु 8 साल बीतने के बावजूद अब तक बिस्थापितों को पुनर्वासित नही किया गया है। सेल प्रबंधन 7 दिनों के भीतर विस्थापितों को बताए कि कब, कहाँ और किस प्लिंथ एरिया का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही रैयत विस्थापितों ने चेतावनी दी है कि सेल प्रबंधन ने सात दिनों के भीतर जानकारी उपलब्ध नही कराई, तो हम रैयत टासरा प्रोजेक्ट के बंद करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेवारी सेल प्रबंधन की होगी।