
कासगंज,बारात मे खाने विवाद , तमंचे से चला गोली , बाराती की मौत, अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना सहावर के अंतर्गत ग्राम रोशननगर मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब जनपद हाथरस के गांव गिनौली , थाना सिकन्दरा राऊ से आई एक बारात मे’ खाने के समय हुए विवाद मे लड़की के चाचा विजय सिंह उर्फ भोला पुत्र नत्थू सिंह निवासी रोशन नगर ने देशी तमंचे से अरुण कुमार के सिर मे गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि घटना की सूचना पर थाना सहावर की फोर्स मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया और अभियुक्त विजय सिंह को चार घंटे के अन्दर ही बूढी गंगा पुल गूदरा गंज से गिरफ्तार कर लिया।