
फर्रुखाबाद- कायमगंज-बीती रात
क्षेत्र के गांव हमीरपुर खास लालबाग में बीती रात चोर अकील पुत्र नाजिर के घर में घुसकर उसकी 9 बकरी चोरी करके फरार हो गये। गृह स्वामी के जागने पर चोरों ने उससे भी हाथापाई की जिसकी वजह से गृह स्वामी अकील चोटहिल हो गया। पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी,सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। एक अन्य घर ज़की पुत्र फुन्दन के घर का भी चोरों ने मैन गेट का ताला तोड़ दिया वह बाहर रहता है पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दे दी है। गांव में हलचल होने की वजह से चोर फरार हो गये।ग्रामीणों के अनुसार चोर चार पहिया वाहन से थे।