
एटा 11 फरवरी 2025 (सू0वि0)। आज एटा महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर शासन के दिए निर्देशानुसार फरवरी माह के द्वितीय मंगलवार को प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले “safer internet day” के अंतर्गत जिला स्तर पर इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग हेतु एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में कलेक्टरेट ,विकास भवन, पुलिस,न्याय, शिक्षा विभाग एवं मीडिया जगत के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व)लालता प्रसाद के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि “Together for a Better Internet”के तहत इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए”Safar internet day”का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का बहुत महत्व है हमें पूरी सावधानी एवं सुरक्षा फीचरों को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेट का उपयोग पूरी सावधानी के साथ करना है, अपने पिन एवं पासवर्ड की जानकारी किसी के भी साथ भी शेयर न करें,कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार, ई डिस्टिक मैनेजर अविरल तिवारी, डॉ0 दिनेश कुमार द्वारा विस्तार से इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचने के लिए इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग अत्यंत आवश्यक है किसी भी दशा में अपने पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें तथा विभिन्न प्रलोभन वाले विज्ञापन, इनामी विज्ञापन आदि के लिंक पर क्लिक न करें, साइबर अपराधियों द्वारा भेजे जाने वाले अनजान लिंक पर जानकारी शेयर करते ही हमारी गोपनीयता भंग हो जाती है और इंटरनेट का उपयोग हमारे लिए पूर्णता असुरक्षित हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें इंटरनेट के प्रयोग में पूर्णता सावधानी बरतनी है एवं अपने सहयोगियों एवं परिजनों को भी इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग से अवगत कराना है। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, अपर उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार,जिला श्रम अधिकारी राज बाबू,नेडा विभाग से देवेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, मीडिया बंधु आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का विधिवत संचालन दयानंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।