
सिंदरी रांगामाटी बिरसा मुंडा स्कूल के समीप हनुमान मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे का अखंड हरी कीर्तन जाप का किया गया है आयोजन।
सिंदरी, धनबाद । सिंदरी रांगामाटी, बिरसा मुंडा स्कूल के बगल हनुमान मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 फरवरी बुधवार को दोपहर के 2:00 बजे से 07 फरवरी शुक्रवार 2:00 बजे तक रांगामाटी हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थापना दिवस के उपलक्ष में 48 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया है । साथ ही 10 बजे सुबह से ही प्रयागराज पांडेय पंडित जी द्वारा भजन गायन हवन यज्ञ पूजा – अर्चना की शुरुआत हुई । तारा मां कीर्तन मंडली के टीम द्वारा भक्ति मय वातावरण में 48 घंटे का अखंड हरी कीर्तन की शुरुआत हुई ।आयोजक मदन कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय त्रिलोकी प्रसाद चौधरी, पवन कुमार चौधरी, मोहन प्रसाद, पवन अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल ,रवि कुमार रजक, दीपक कुमार रजक एवं महिला कीर्तन मंडली की टीम का स्थापना दिवस के उपलक्ष में काफी सहयोग बना रहा। इसके साथ ही भोग वितरण की गई